
होंडा ने अपनी New Honda Amaze 2025 को 4 दिसंबर को लॉन्च कर दिया है और साथ ही बुकिंग लेना भी शुरू कर दिया है। यह एक स्टाइलिश सिडान है, जो नए डिज़ाइन और नए फीचर्स के साथ आई है। Honda amaze 2025 price ₹7.99 लाख रूपए (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है और यह पेट्रोल इंजन में उपलब्ध है,जो 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और सीवीटी ऑटो गियरबॉक्स के साथ आता है। नई होंडा अमेज़ ADAS फीचर के साथ आता है। आइये जानते है इसकी कीमत,वेरिएंट्स और फीचर के बारे में जानते है।
New Honda Amaze 2025 Price

New Honda Amaze की शुरूआती कीमत 7,99,900 लाख रूपए (एक्स-शोरूम) है और टॉप मॉडल की शुरूआती कीमत 10,89,900 लाख रूपए (एक्स-शोरूम) है। नई हौंडा एमजे तीन वेरिएंट्स में उपलब्ध है: V, VX, और ZX.
बुकिंग की बात की जाए तो 11,000 दे कर होंडा की वेबसाइट और हौंडा शोरूम से कर सकते है और नई हौंडा एमजे की डिलेवरी जनवरी 2025 से शुरू होगी।
यहां Honda Amaze 2024 की कीमतें (मैनुअल और सीवीटी वेरिएंट्स ) की कीमत निचे तालिका में दी गई हैं:
वेरिएंट | मैनुअल (एक्स-शोरूम) | सीवीटी (एक्स-शोरूम) |
---|---|---|
अमेज़ V | ₹ 8.00 लाख | ₹ 9.20 लाख |
अमेज़ VX | ₹ 9.10 लाख | ₹ 10 लाख |
अमेज़ ZX | ₹ 9.70 लाख | ₹ 10.90 लाख |
New Honda Amaze 2025 Design & Exterior

नई हौंडा एमजे 2024 लुक को आकर्षक बनाने के लिए फ्रंट में इसमें बड़ी हनीकॉम्ब मैश पैटर्न वाली ब्लैक ग्रिल दी गई है और बोनट के नीचे क्रोम की मोटी पट्टी है जो इसे आकर्षक बनाती है। एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैंप्स और एलईडी डीआरएल और टर्न इंडिकेटर्स दिए है। नीचे की और बंपर पर सेंट्रल एयर वेंट है और फॉग लैंप दिए गए है।

साइट प्रोफइल की बात करे तो इसमें 15 इंच के अलोएव्हील आते है और डोर हेंडल पर क्रोम दिया गया हे ORVM पर LED टर्न इनडिक्टेर दिए गए है और साथ ही लेफ्ट साईट पर ORVM की निचे कैमरा दिया गया है जो की लेफ्ट टर्न लेते समय आसानी हो। honda amaze 2025 dimensions 3995 mm , चौड़ाई 1733 mm, ऊंचाई 1500 mm, व्हीलबेस 2470 एमएम और ग्राउंड क्लियरेंस 172 mm है।

New Honda Amazeके रियर को देखा जाए तो इसमें पीछे की और शार्क फिन एंटीना,रियर डिफोगर ,स्प्लिट LED टेल लैंप,रिवर्स पार्किंग कैमेरा और 2 पार्किंग सेंसर मिलते है। honda amaze 2025 boot space 416 लीटर का बूट स्पेस मिलता है इसकी चौड़ाई को बढ़ाया गया है।
New Honda Amaze 2025 Interior
नई हौंडा एमजे इंटरियर में 8 इंच की टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है,जो एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले को सपोर्ट करता है।इसमऑटोमैटिक एसी कंट्रोल और 7 इंच का सेमी-डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले भी शामिल है। इसके अलावा कार में PM2.5 केबिन एयर फिल्टर,वायरलेस फ़ोन चार्जर और रिमोट इंजन स्टार्ट/स्टॉप जैसी फीचर दिए गए है।

New Honda Amaze में डुओल टोन डिजाइन के साथ एक नया डैशबोर्ड और बेज रंग की सीट्स दी गयी हे पीछे की सीटों की बात करें तो नई अमेज में इंटीग्रेटेड कप होल्डर्स के साथ रियर सेंटर आर्मरेस्ट, रियर एसी वेंट और तीन हेडरेस्ट और थ्री-पॉइंट सीटबेल्ट दिए गए हैं.
New Honda Amaze 2025 Features & Technology
सेफ्टी फीचर की बात करे तो इसमें 6 एयर बैग , EBD के साथ ABS, ट्रैक्शन कंट्रोल, हिल होल्ड असिस्ट और लेन वॉच के साथ रियरव्यू कैमरा दिया गया है ।

हौंडा ने अपनी नई हौंडा एमजे भारत की पहेली कॉम्पेक्ट सेडान है , जो ADAS के साथ आती हे जिसमे कई तरह के स्मार्ट और सुरक्षित ड्राइविंग फीचर्स हैं ,जैसे कि एडेप्टिव क्रूज़ कंट्रोल, लेन कीप असिस्ट, और कोलिज़न मिटिगेशन ब्रेकिंग सिस्टम (CMBS),लेन डिपार्चर वॉर्निंग जैसे फीचर्स शामिल है। ADAS में 28 से अधिक एक्टिव और पैसिव सेफ्टी फीचर्स शामिल हैं, जो ड्राइविंग को सुरक्षित और आसान बनाते हैं।
New Honda Amaze 2025 Performance

नई हौंडा एमजे में वही पहले वाला 1.2-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन 4 सेलेण्डर दिया गया है। जो 88.5php की पावर का आउटपुट और 110 nm टॉर्क उत्पन करता है। नई एमजे में 2 गियरबॉक्स के ऑप्शन दिए गए है 1.5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स ,2.सीवीटी (CVT) गियरबॉक्स के साथ आता है।और यही इंजन पुरानी जनरेश में है।
Honda Amaze colour option
नई हौंडा एमजे में 6 कलर ऑप्शन साथ पेश किया गया है।
- ओब्सीडियन ब्लू पर्ल
- लूनर सिल्वर मेटैलिक
- मेटियोरॉइड ग्रे मेटैलिक
- गोल्डन ब्राउन मेटैलिक
- प्लैटिनम व्हाइट पर्ल
- रेडिएंट रेड मेटैलिक
यह भी देखे:https://crzydrive.in/toyota-camry-featurs-parfomens-interiors/
3 thoughts on “New Honda Amaze 2025 का धमाकेदार लॉन्च: कीमत, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स की पूरी जानकारी!”