Hyundai Creta Electric का खुलासा: 17 जनवरी को होगी लॉन्च, जानिए डिजाइन, बैटरी पैक और रेंज की खास बातें

Hyundai Creta Electric का भारत में पर्दा उठ चुका है। यह इलेक्ट्रिक एसयूवी 17 जनवरी भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में लॉन्च की जाएगी। यह हुंडई की कारो में सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार हो सकती है कम्पनी ने इस कार के एक्सटीरियर और इंटीरियर डिजाइन के बारे में जानकारी दी है, साथ ही इसमें मिलने वाले बैटरी पैक ऑप्शन, फीचर्स और रेंज के बारे में भी बता दिया गया है। और यह नई हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक चार वेरिएंट में आएगी।

Hyundai Creta Electric वेरीएंट्स,कलर

हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक वेरिएंट की बात करे तो यह चार वेरीएंट्स उपलब्ध होगी, एग्जीक्यूटिव, स्मार्ट, प्रीमियम और एक्सीलेंस में आएगी।

हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक कार आठ मोनोटोन और दो ड्यूल-टोन कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगी।यानि की टोटल 10 कलर में उपलब्ध होगी,जो इस प्रकार हैं


मोनोटोन कलर ऑप्शन्स:

  1. पर्ल व्हाइट
  2. ऑरोरा सिल्वर
  3. ऑनिक्स ब्लैक
  4. डेनिम ब्लू
  5. इंटेन्स रेड
  6. ग्लेशियर व्हाइट
  7. सैंड बीज
  8. ट्रांसकॉपर

ड्यूल-टोन कलर ऑप्शन्स:

ऑरोरा सिल्वर + ब्लैक रूफ़ के साथ

पर्ल व्हाइट + ब्लैक रूफ़ के साथ

Creta Electric बैटरी पैक व रेंज

हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक में दो बैटरी पैक ऑप्शन दिए जाएंगे: 42 kWh और 51.4 kWh। 42 kWh बैटरी पैक के साथ यह गाड़ी 390 किलोमीटर की रेंज तय करेगी, जबकि बड़े बैटरी पैक के साथ इसकी रेंज 473 किलोमीटर होगी। क्रेटा ईवी के इलेक्ट्रिक मोटर स्पेसिफिकेशन की जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है। कंपनी का दावा है कि यह गाड़ी 0 से 100 किमी/घंटे की रफ्तार 7.9 सेकंड में पकड़ लेगी। कार के चार्जर की बात करे तो क्रेटा EV को डीसी फास्ट चार्जर के जरिए इसको 0 से 80 प्रतिशत चार्ज होने में 58 मिनट लगेंगे, वही 11 किलोवाट एसी चार्जर के जरिए इसकी बैटरी को 0 से 100 प्रतिशत चार घंटे में चार्ज हो जाएगी।

Hyundai Creta Electric डिजाइन

hyundai creta electric front DRLs and logo

क्रेटा ईवी का फ्रंट ग्रिल नया और शार्प डिज़ाइन दिया गया है। इसमें ब्लैंक ऑफ ग्रिल और ग्लॉस ब्लैक क्यूबिकल एलिमेंट्स दिए गए हैं, जो हेडलाइट्स के बीच में फैले हुए हैं। इनसे कार को एक स्पोर्टी लुक मिलता है।

hyundai creta electric air flo pf

चार्जिंग पोर्ट को हुंडई के लोगो के नीचे की तरफ में रखा गया है, कार की बैटरी और इलेक्ट्रिक कंपोनेंट्स को ठंडा रखने के लिए एक बेहतर एयरफ्लो को डिजाइन किया गया है,जो की कार की फ्रंट बंपर में दिया गया है। इसके साथ ही इसमें कनेक्टेड एलईडी डेटाइम रनिंग लाइट्स DRLs और कार में फ्रंट फॉग लैंप भी है।

hyundai creta electric side profile and alloy wheels

क्रेटा EV के साइड प्रोफइल की बात करे तो इसमें 17-इंच के अलॉय व्हील्स दिए गए हैं, जो एरोडायनेमिक डिजाइन में हैं और क्रेटा के रेगुलर मॉडल में जो सिल्वर विंडो एप्लीक मिलता है,उसे यहां ब्लैक फिनिश से रिप्लेस किया गया है। साथ ही साइड में सिल्वर स्किड प्लेट भी दी गई है।

hyundai creta electric rear connected tail light

क्रेटा EV के रियर देखा जाये तो इसमें रेगुलर क्रेटा जैसे ही टेल लाइट्स ही दी गई हैं जो कनेक्टेड टेल लाइट्स है। रियर साइड पर बूट गेट के नीचे ब्लैक ट्रिम, और नए डिज़ाइन का बंपर दिया हुआ है जिसमें पिक्सेल जैसे एलिमेंट्स दिए गए है ,और साथ ही फॉक्स सिल्वर स्किड प्लेट भी दी गई है।

Hyundai Creta Electric इंटीरियर व फीचर 

हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक के इंटीरियर को देखा जाये तो इसमें ड्यूल टोन केबिन दिया जाएगा, जिसका लेआउट लगभग स्टैंडर्ड क्रेटा जैसा ही होगा। इसमें हुंडई आयोनिक 5 कार की तरह ड्राइव सिलेक्टर लीवर और 3-स्पोक स्टीयरिंग व्हील भी दिया जायेगा ।

hyundai creta electric instrument cluster

इसके लो अर सेंटर कंसोल का डिज़ाइन भी अलग है।और इस में डिजिटल टच स्क्रीन और डिजिटल इंस्टूमेंट क्लस्टर भी है

hyundai creta electric vehicle to laod V2L

इसके अलावा कार में पैनोरमिक सनरूफ, व्हीकल-टू-लोड (V2L) चार्जिंग जिससे अपने लेपटॉप और अन्य डिवाइस को चार्ज कर सकते हो साथ ही इसमें ड्राइव मोड जैसे फीचर भी दिए जाएंगे।

hyundai creta electric drive mode

हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक के स्फेटी फीचर बात करे तो कंपनी इसमें छह एयरबैग , 360-डिग्री कैमरा, और एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) जैसे फीचर दिए जा सकते हैं जिनमें अडेप्टिव क्रूज़ कंट्रोल (ACC) और लेन कीप असिस्ट जैसे सेफ्टी फीचर भी शामिल हो सकते हैं।

Hyundai Creta Electric लॉन्च डेट,प्राइस

हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक जिसको भारत में 17 जनवरी 2025 को लॉन्च किया जायेगा। इसकी कीमत की बात करे तो कंपनी ने इसकी कीमत अभी तक नहीं बताई है लेकिन एक अनुमान लगया जा रहा हे की यह 17.लाख से 22 लाख की प्राइस रेंज में लॉन्च होने की उम्मीद जताई जा रही है।

मुकाबला 

हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक इसका मुकाबला टाटा कर्व ईवी, महिंद्रा बीई 6, एमजी जेडएस ईवी और अपकमिंग मारुति ई विटारा से रहेगा।

यह भी देखे: 2024 Toyota Camry : नए स्टाइल और शानदार इंटीरियर्स के साथ!

1 thought on “Hyundai Creta Electric का खुलासा: 17 जनवरी को होगी लॉन्च, जानिए डिजाइन, बैटरी पैक और रेंज की खास बातें”

Leave a Comment