New Honda Unicorn 2025: 1,19,481 रुपये की कीमत पर लॉन्च, जानें इसके इंजन और नए फीचर्स के बारे में !

Honda ने अपनी पॉपुलर बाइक 2025 Honda Unicorn को भारत में लॉन्च कर दिया है। इस नई बाइक की कीमत 1,19,481 रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है, जो कि पहले के मॉडल से 8,180 रुपये अधिक है। 2025 New Honda Unicorn को अब नए OBD2B नियमों के अनुसार अपडेट किया गया है, और यह बाइक नए फीचर्स के साथ आई है आइये जानते है इस बाइक को विस्तार से।

New Honda Unicorn डिज़ाइन

new honda unicorn 2025 headlight

New Honda Unicorn के डिज़ाइन की बात करे तो इस बाइक में कुछ मेजर बदलाव किये गए है ,पहले के मॉडल में हेलोजन लाइट दी जाती थी अब नए मॉडल में इसकी हेडलाइट को बदला गया है, इसमें अब एलईडी हेडलाइट और नया फेस दिया गया है,लेकिन हेडलाइट यूनिट का डिज़ाइन और लेआउट पहले जैसा ही है। इसके अलावा, बाइक का डिज़ाइन और लेआउट पहले जैसा ही है।

new honda unicorn 2025 design

और साथ ही इसमें क्रोम एम्बेलिशमेंट भी दिए है। यह यूनिकॉर्न तीन कलर में उपलब्ध है,पर्ल इग्नियस ब्लैक,मैट एक्सिस ग्रे मेटैलिक और रेडिएंट रेड मेटैलिक

New Honda Unicorn इंजन

new honda unicorn 2025 engine

2025 मॉडल की New Honda Unicorn में नया 162.71cc, सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया गया है, जो OBD2B नियमों के अनुसार अपडेट किया गया है। इस इंजन से अब पुराने मॉडल के मुकाबले थोड़ा ज्यादा पावर और टॉर्क देखेने को मिलता है। यह इंजन 13bhp की पावर और 14.58Nm का टॉर्क देता है। इस इंजन को 5-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है, जो बाइक को स्मूद और बेहतर ड्राइविंग अनुभव दे सकता है ।

Honda Unicorn 2025 फीचर्स

new honda unicorn 2025 digital meter

नई होंडा यूनिकॉर्न के फीचर की बात करे तो इसमें में कुछ नए फीचर्स शामिल किए गए हैं New Honda Unicorn में अब नया ऑल-डिजिटल एलसीडी क्लस्टर दिया गया है, जो की गियर पोजिशन इंडिकेटर, सर्विस ड्यू इंडिकेटर और ‘इको’ इंडिकेटर जैसी जानकारीया दिखाता है। और बाइक में अब 15-वाट का USB टाइप-C चार्जिंग पोर्ट भी दिया गया है।

New Unicorn Braking System and Suspension

new honda unicorn 2025 Braking

नई होंडा यूनिकॉर्न ने अपने पुराने हार्डवेयर को बरकरार रखा है। इस बाइक में टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स और मोनोशॉक सस्पेंशन सिस्टम दिया गया है। ब्रेकिंग के लिए इसमें 17-इंच के पहियों पर फ्रंट डिस्क ब्रेक और रियर ड्रम ब्रेक दिए गए हैं, जो बाइक को बेहतर स्थिरता और बेहतर ब्रेकिंग देते हैं।

Honda Unicorn Price

2025 होंडा यूनिकॉर्न की कीमत 1,19,481 रुपये (एक्स-शोरूम) है। हालॉंकि पुराने मॉडल की कीमत 1,11,301 रुपये (एक्स-शोरूम) थी। कुछ अपडेट के बाद जिससे नई यूनिकॉर्न की कीमत 8,180 रुपये की बढ़ हो गयी है।

Competition

इस New Honda Unicorn बाइक का मुकाबला सीधा टीवीएस अपाचे आरटीआर 160 , बजाज पल्सर 150, यामाहा एफजेड और एफजेड-एस एफआई वी3 और हीरो एक्सट्रीम 160आर जैसी बाइक को से होगा ।


यह भी देखे:Triumph Speed T4 पर अब मिल रही है खास छूट: अब पाओ कम दाम में !

2025 New Suzuki Access 125 – 81,700 रुपये में लॉन्च – जानें फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स

1 thought on “New Honda Unicorn 2025: 1,19,481 रुपये की कीमत पर लॉन्च, जानें इसके इंजन और नए फीचर्स के बारे में !”

Leave a Comment